विद्युत तारों में स्पार्किंग से जल गया 27 बीघा गेहूं

जर्जर तार किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 12:28 AM (IST)
विद्युत तारों में स्पार्किंग से जल गया 27 बीघा गेहूं
विद्युत तारों में स्पार्किंग से जल गया 27 बीघा गेहूं

उसावां : थाना क्षेत्र के गांव नगरिया भूरी में बिजली के जर्जर तारों में हुई स्पार्किंग से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जब तक आग काबू की जाती तीन किसानों का 27 बीघा गेहूं जल गया। आग काबू करने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

गर्मी का मौसम आते ही आग की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। सोमवार को नगरिया भूरी के अरब सिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में बिजली की लाइन स्पार्किंग से अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते अभिलाख सिंह और पंजाब पुत्र दौली के खेतों को अपनी जद में ले लिया। जब तक ग्रामीणों को आग की सूचना मिली। तब तक आग सैकड़ों मीटर के दायरे में फैल गई। सैकड़ों ग्रामीणों ने पेड़ों की शाखाओं, पानी और मिट्टी के सहारे बमुश्किल आग को काबू किया, लेकिन तक आग काबू की तब तक 27 बीघा गेहूं पूरी तरह जल गया। अरब सिंह ने बताया आग की जानकारी लेखपाल को दे दी है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी