दूध की डीलरशिप के नाम पर 25 हजार ठगे

दूध की डीलरशिप दिलाने के नाम पर युवक को ठग लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 11:27 PM (IST)
दूध की डीलरशिप के नाम पर 25 हजार ठगे
दूध की डीलरशिप के नाम पर 25 हजार ठगे

उझानी : पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड के दूध उत्पाद की डीलरशिप का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। तहरीर पुलिस को दी गई है।

नगर के मुहल्ला गौतमपुरी निवासी उमेश कुमार पुत्र चंद्रसेन ने पिछले दिनों पतंजलि कार्यालय का नंबर निकालकर यहां की डीलरशिप लेने के लिए कॉल की थी। उस व्यक्ति ने एक अन्य नंबर देकर उस पर दस्तावेज भेजने को कहा। यह नंबर किसी आकांक्षा शर्मा का था। उस नंबर पर उमेश ने अपने दस्तावेज भेजे तो 24 घंटे के भीतर एक पत्र भेजकर डीलरशिप देने की बात कही। साथ ही 25 हजार रुपये बतौर सुरक्षा शुल्क के मांगते हुए पीएनबी का खाता नंबर दिया। यह खाता नंबर पतंजलि के नाम था तो उमेश ने 14 मई को रकम खाते में डाल दी। इसके बाद उन नंबरों पर कॉल रिसीव होना बंद हो गई। मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी