फेसबुक पर बाइक का सौदा कर 22 हजार की ठगी

नगर के एक युवक से फेसबुक पर खुद को सेना का जवान बताकर एक व्यक्ति ने बाइक का सौदा किया और उससे 25 हजार रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 01:18 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 01:18 AM (IST)
फेसबुक पर बाइक का सौदा कर 22 हजार की ठगी
फेसबुक पर बाइक का सौदा कर 22 हजार की ठगी

संस, दातागंज : सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आए दिन हो रही ठगी की घटनाओं के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। नगर के एक युवक से फेसबुक पर खुद को सेना का जवान बताकर एक व्यक्ति ने बाइक का सौदा किया और उससे 25 हजार रुपये ठग लिए। बताए पते पर जब युवक बाइक लेने पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला, बाइक का सौदा करने वाले का मोबाइल भी बंद हो गया।

नगर निवासी राधेश्याम सक्सेना के पुत्र विकास सक्सेना ने कोतवाली में शिकायत की है कि 6 जून को फेसबुक पर अजीत सिंह की फेसबुक आइडी पर मोटरसाइकिल बिक्री के लिए फोटो पड़े देखे। बाइक के साथ साथ उसमें फोन नंबर भी था। इसके अलावा भारतीय थल सेना का आईडी कार्ड, आरसी पड़ी हुई थी। मुरादाबाद का पता लिखा हुआ था। फोन से बात हुई तो ठगी करने वाले ने विकास को बताया उसकी पोस्टिग राजस्थान में है। मोटरसाइकिल कोई चलाने वाला नहीं है इसलिए वह मोटरसाइकिल बेच रहा है। सारे कागज फेसबुक पर अपलोड कर दिए। फेसबुक पर कागज चेक करने के बाद 25000 की मोटरसाइकिल का सौदा तय हो गया। ठगी करने वाले ने बताया मोटरसाइकिल की डिलीवरी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से होगी। ट्रांसपोर्ट वाले को पैसे दे देना। अगले दिन विकास सक्सेना के मोबाइल पर फोन आया कि गाड़ी का पार्सल करना है। गाड़ी दातागंज तब पहुंचेगी जब 22000 रुपये मिल जाएंगे। विकास सक्सेना ने 22000 रुपये खाते में डाल दिए। मोटरसाइकिल के लिए फोन किया उसने बताया मोटरसाइकिल बरेली कैंट में मिलेगी। विकास सक्सेना बरेली कैंट में मोटरसाइकिल लेने गए। ठगी करने वालों के मोबाइल नंबर बंद मिला। तब एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उन्होंने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी