जिले में 1935 निगेटिव, दो पुलिसकर्मी समेत नौ संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। इसका अंदाजा स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रहीं ज्यादा जांचों के बाद भी कम संक्रमित निकलने से लगाया जा सकता है। सोमवार को जिले भर में 2224 लोगों की जांच की गई जिसमें 1944 की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 1935 की रिपोर्ट निगेटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 01:33 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 01:33 AM (IST)
जिले में 1935 निगेटिव, दो पुलिसकर्मी समेत नौ संक्रमित
जिले में 1935 निगेटिव, दो पुलिसकर्मी समेत नौ संक्रमित

जेएनएन, बदायूं : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। इसका अंदाजा स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रहीं ज्यादा जांचों के बाद भी कम संक्रमित निकलने से लगाया जा सकता है। सोमवार को जिले भर में 2224 लोगों की जांच की गई, जिसमें 1944 की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 1935 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिला कारागार में एक और यूपी 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग संक्रमित निकले हैं। कादरचौक में एक, म्याऊं में एक, उझानी में एक और वजीरगंज में एक संक्रमित निकला है। इंसेट ..

कस्बे में एक व्यक्ति निकला संक्रमित

संसू, सैदपुर : कस्बा में अगामी त्योहार के मद्देनजर रविवार को दुकानदारों की कोरोना जांच की गई तो सोमवार को धार्मिक स्थलों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने 94 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की। इसमें एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जबकि 55 लोगों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर को जिला स्तर पर भेजी गई है। इस मौके पर लैब टैक्नीशियन अनूप कुमार, अजय कुमार गौड़ मौजूद रहे।

-----------------------

chat bot
आपका साथी