दो वर्गों में चले लाठी-डंडे, थाने का घेराव

बदायूं : थाना क्षेत्र में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 11:42 PM (IST)
दो वर्गों में चले लाठी-डंडे, थाने का घेराव
दो वर्गों में चले लाठी-डंडे, थाने का घेराव

बदायूं : थाना क्षेत्र में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मुहल्ले में जाकर उनकी पिटाई कर दी। दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। पीड़ित पक्ष के कई दर्जन लोग इस मामले में लेकर थाने का घेराव किए। जहां पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। पीड़ित पक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाचार लिखे जाने तक थाने पर प्रदर्शन कर रहा है।

दातागंज थाना क्षेत्र के मुहल्ला अरैला निवासी राजू मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े नौ बजे दातागंज में स्थित निजाम हॉस्पिटल में दिखाने गया था। जहां कम्पाउंडर अतीक से उसने नंबर लगाने को कहा। अतीक ने उसे बैठने के लिए बोला। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए दोनों को वापस अपने-अपने काम पर भेज दिया। राजू वापस घर चला आया। जहां कुछ देर बाद अतीक अपने एक दर्जन साथियों के साथ राजू के घर पुहंचा और मुहल्ले में मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला दो वर्गों का हो गया। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे है।

chat bot
आपका साथी