घर के बाहर सो रहा था किसान, चोरों ने खंगाला घर

बदायूं :उसावां : थाना क्षेत्र के गांव वन बौसारी में मंगलवार की रात चोर एक किसान के घर से नकदी सहित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 11:30 PM (IST)
घर के बाहर सो रहा था किसान, चोरों ने खंगाला घर
घर के बाहर सो रहा था किसान, चोरों ने खंगाला घर

बदायूं :उसावां : थाना क्षेत्र के गांव वन बौसारी में मंगलवार की रात चोर एक किसान के घर से नकदी सहित डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। किसान ने चोरी की तहरीर दी है, जबकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

थाना क्षेत्र के गांव वनबौसारी निवासी ब्रजपाल अपने परिवार के साथ घर के बाहर सो रहे थे। देर रात चोर दीवार कूदकर घर में दाखिल हो गये और घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर चोरी को अंजाम दिया। चोर अलमारी का ताला तोड़कर ढाई हजार रुपये नकद, आभूषणों और कपड़ों से भरे संदूक के साथ ही चार कट्टे सरसों भी उठा ले गये। सुबह जब ब्रजपाल की आंख खुली तो घर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ब्रजपाल ने बताया कि संदूक में कपड़ों के साथ ही एक जंजीर, दो अंगूठी, एक जोड़े झाले, बेसर, दो चांदी के बिछुए, दो जोड़ी पायल और एक जोड़ी कुंडल चोर उठा ले गए। थाना प्रभारी नरेंद्र ¨सह का कहना है कि मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौखिक सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी। अभी तक किसान ने चोरी की तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी