कृष्ण जन्म का मंचन देख दर्शक भाव-विभोर

बदायूं : कस्बा क्षेत्र के गांव मालपुर ततेरा स्थित आश्रम पर में रासलीला का विधिवत शुभारंभ किया गया। ज

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 10:27 PM (IST)
कृष्ण जन्म का मंचन देख दर्शक भाव-विभोर
कृष्ण जन्म का मंचन देख दर्शक भाव-विभोर

बदायूं : कस्बा क्षेत्र के गांव मालपुर ततेरा स्थित आश्रम पर में रासलीला का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ महंत रामरतन दास जी ने किया। रासलीला में पहले दिन वृंदावन से आई रासमंडली ने कृष्णजन्म का मंचन किया। रासलीला में हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की जैसे गीतों और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति रस में पगे भजनों के बीच कृष्ण जन्मोत्सव पूरे गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसे देख श्रद्धालु भक्तिभाव में डूब गए। रासलीला देखने के लिए क्षेत्रभर के श्रद्धालु शामिल हुए। जहां भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी