यूपी टीईटी परीक्षा में 1,522 परीक्षार्थी गैरहाजिर

जेएनएन बदायूं जिले में 20 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को यूपी टीईटी की परीक्षा हुई। इस दौरान 16 हजार 121 अभ्यर्थी शामिल होने थे जिनमें से 1522 अनुपस्थित रहे। रिमझिम बरसात के बीच सुबह दस बजे परीक्षा शुरू हुई। परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले बुलाया गया था। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चेकिग करके प्रवेश दिया गया। हर सेंटर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात तैनात रहे। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी करते रहे। केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 11:29 PM (IST)
यूपी टीईटी परीक्षा में 1,522 परीक्षार्थी गैरहाजिर
यूपी टीईटी परीक्षा में 1,522 परीक्षार्थी गैरहाजिर

जेएनएन, बदायूं : जिले में 20 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को यूपी टीईटी की परीक्षा हुई। इस दौरान 16 हजार 121 अभ्यर्थी शामिल होने थे, जिनमें से 1,522 अनुपस्थित रहे। रिमझिम बरसात के बीच सुबह दस बजे परीक्षा शुरू हुई। परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले बुलाया गया था। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चेकिग करके प्रवेश दिया गया। हर सेंटर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात तैनात रहे। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी करते रहे। केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रही।

परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे। मुख्य गेट पर अधिकारियों की मौजूदगी में शिक्षक तलाशी लेकर और उनके प्रवेश पत्र देकर अंदर भेजते रहे। कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मास्क अनिवार्य किया गया था। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से पांच बजे तक हुई। निर्धारित 20 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 9,940 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन 913 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 6,181 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन इसमें 609 गैरहाजिर रहे। नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने बताया कि दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया समेत प्रशासनिक अधिकारी सेंटरों का जायजा लेते रहे।

रोडवेज बसों में कराई गई मुफ्त यात्रा

शासन स्तर से यूपी टीईटी के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र को ही टिकट मान लिया गया और उनके आने-जाने का कोई किराया नहीं लिया गया। एआरएम लक्ष्मण सिंह ने पहले ही इसको लेकर चालक-परिचालकों को निर्देश दे दिए थे।

chat bot
आपका साथी