अधिकारों और ताकत को पहचानें : डॉ. सुमंत

बदायूं : बदायूं में हमेशा ही वैश्य समुदाय का बोलबाला रहा है और यही वजह है कि यहां के वैश्य समुदाय क

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:08 AM (IST)
अधिकारों और ताकत को पहचानें : डॉ. सुमंत

बदायूं : बदायूं में हमेशा ही वैश्य समुदाय का बोलबाला रहा है और यही वजह है कि यहां के वैश्य समुदाय को अपने अधिकारों व अपनी ताकत को पहचानना चाहिए। ताकि उनकी तरक्की हो और उनका अपना आदमी नुमाइंदगी कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराए। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने यह बातें मंच से कहीं।

शाहजहांपुर से होते हुए उसावां म्याऊं होकर बदायूं पहुंची राजनैतिक स्वाभिमान अधिकार रथ यात्रा का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक महेश चंद गुप्ता ने स्वाजातीय बंधुओं व युवा मंच के जिलाध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता के साथ गौरीशंकर मंदिर पर यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद वैश्य समुदाय के जमावड़े के बीच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुबेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि हम सबको संगठित होकर राजनैतिक का ताकत को अहसास कराना चाहिए। पूर्व विधायक गुप्ता ने कहा कि वैश्य समुदाय ने हमेशा ही अपने अधिकारों के प्रति सजग रह कर कर्तव्यों का निर्वहन किया है। इस बार भी सब ऐसा ही करेंगे। ऐसी उम्मीद है। इस मौके पर शिव स्वरुप गुप्ता, डा एमएस अग्रवाल, आनंद मथुरिया, शरद रस्तोगी, अशोक भारती, अशोक गुप्ता, केवी गुप्ता, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, केए गुप्ता, ओपी वैश्य, अरुण महाजन, आकाश कमल, नीतेश, ज्वाला प्रसाद, संदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, उमेश, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी