गंगा किनारे गांवों में सक्रिय हुए अधिकारी

बदायूं : नमामि गंगे योजना में गंगा के तटवर्ती गांवों में घर-घर शौचालय का निर्माण कराकर ओडीएफ घोषित क

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 02:06 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 02:06 AM (IST)
गंगा किनारे गांवों में सक्रिय हुए अधिकारी

बदायूं : नमामि गंगे योजना में गंगा के तटवर्ती गांवों में घर-घर शौचालय का निर्माण कराकर ओडीएफ घोषित कराने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ओडीएफ की टीमें तो पहले से जन जागरुकता अभियान चला रही हैं। डीएम और सीडीओ के गांवों का दौरा करने के बाद अब ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों की सक्रियता भी बढ़ी है। दावा किया जा रहा है कि एक महीने के भीतर दर्जनभर से अधिक गांवों को खुले में शौच से मुक्त करा दिया जाएगा। दैनिक जागरण छोड़ो जंगल जाना अभियान ने गांवों का माहौल बदल दिया है। खुले में शौच के लिए जाने वालों की संख्या तेजी से कम हो रही है। तीन महीने में जिले में हजारों की संख्या में शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। तीन गांवों को ओडीएफ भी घोषित किया जा चुका है, जबकि दर्जनभर से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन ने हर ब्लाक से दस-दस गांवों को शीघ्र ओडीएफ घोषित कराने का लक्ष्य रखा है। नमामि गंगे योजना में गंगा किनारे के गांवों को प्राथमिकता के आधार पर ओडीएफ घोषित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। गंगा किनारे के गांव अबुनगर में एडीओ पंचायत और कोआर्डिनेटर ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए बनवाए जा रहे शौचालयों की गुणवत्ता भी देखी। इस्लामनगर ब्लाक क्षेत्र के बझेड़ा गांव में भी शौचालय निर्माण में तेजी आई है।

chat bot
आपका साथी