पालिका भी तैयार, जल्द खाली होंगे फुटपाथ

जागरण संवाददाता, बदायूं : शहर में फुटपाथ खाली कराने को अब पालिका प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार हो

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:44 PM (IST)
पालिका भी तैयार, जल्द खाली होंगे फुटपाथ

जागरण संवाददाता, बदायूं :

शहर में फुटपाथ खाली कराने को अब पालिका प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट और पालिका ईओ ने पुलिस लाइंस चौराहे से लावेला चौक तक फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कराया है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में ही व्यापक स्तर पर अभियान की शुरूआत की जाएगी। इससे पहले कोई बाधा उत्पन्न न हो इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।

दैनिक जागरण की मुहिम के बाद पिछले दिनों जिला और पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने पुलिस लाइंस चौराहे से लावेला चौक तक फुटपाथ खाली कराया गया था। फुटपाथ खाली होने के बाद लोगों को सहूलियत मिली तो कुछ ही दिनों में समस्या पुराने ढर्रे पर पहुंच गई। इसके बाद किसी ने भी इस ओर झांककर नहीं देखा। समस्या बढ़ी तो लोगों ने जागरण के समाचारीय अभियान के तहत फिर से अपनी आवाज बुलंद की और प्रशासन तक पहुंचाई। नवागत सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव ने इसको चुनौती के रूप में लिया। पालिका ईओ ललतेश कुमार सक्सेना से वार्ता करने के बाद दोनों अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाने की रूपरेखा तैयार की। प्रथम चरण में पुलिस लाइंस चौराहे से लावेला चौक तक अतिक्रमण हटवाने की तैयारी की गई है।

chat bot
आपका साथी