बाल श्रम के खिलाफ आपरेशन 'मुस्कान'

जागरण संवाददाता, बदायूं : आपरेशन मुस्कान के माध्यम से बाल श्रमिकों के चेहरे की मुस्कुराहट वापस लौटान

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:28 PM (IST)
बाल श्रम के खिलाफ आपरेशन 'मुस्कान'

जागरण संवाददाता, बदायूं : आपरेशन मुस्कान के माध्यम से बाल श्रमिकों के चेहरे की मुस्कुराहट वापस लौटाने के लिए कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके लिए जिले के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर छापामारी शुरु कर दी गई है। इनपर कार्य करने वाले बाल श्रमिकों को वापस उनके घर भेजा जा रहा है, परिजनों को बच्चों की पढ़ाई को जागरूक किया जा रहा है। अनाथ होने पर बच्चों को बाल कल्याण विभाग के सुपुर्द किया जाएगा।

बाल श्रम पर लगाम लगाने के लिए शासन की ओर से आपरेशन मुस्कान शुरु किया गया है। जिसके तहत होटल, रोस्टोरेंट, चाय की दुकान आदि पर कार्य करते बच्चों को तलाशकर उन्हें शिक्षित करने की पहल की जा रही है। मंगलवार को रोडवेज के आसपास होटलों व रेस्टोरेंट आदि पर इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार वर्मा ने टीम के साथ छापामारी की। इस दौरान एक होटल पर एक बच्चा काम करते हुए पकड़ा, तुरंत उसकी मां को वहां बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। दोबारा काम पर न भेजने की चेतावनी दी गई। साथ ही बच्चे को विद्यालय भेजने को कहा गया। इसके अलावा सभी होटल, रेस्टोरेंट संचालकों के नंबर, पता आदि नोट किया गया है। रवींद्र कुमार ने बताया कि बाल श्रम जुर्म है। बच्चों से दुकान पर कार्य कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उनकी दुकान का चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी