तीन खाद भंडार निलंबित

बदायूं : कृषि उपनिदेशक व जिला कृषि अधिकारी ने खाद भंडारों पर छापामारी कर कीटनाशक दवाओं, बाजरा बीज,

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 12:00 AM (IST)
तीन खाद भंडार निलंबित

बदायूं : कृषि उपनिदेशक व जिला कृषि अधिकारी ने खाद भंडारों पर छापामारी कर कीटनाशक दवाओं, बाजरा बीज, उवर्रक के नमूने भरे। संबंधित अभिलेख न दिखाने व दुकान बंद करके भाग जाने पर तीन दुकानों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। इन दुकानों को नोटिस भेजा जाएगा। किसानों को बेचे जा रहे कीटनाशकों की गुणवत्ता सुधारने के लिए छापामारी कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

शनिवार को कृषि उपनिदेशक अमर नाथ मिश्र ने बदायूं शहर, ककराला, उसहैत व म्याऊं व जिला कृषि अधिकारी आरके ¨सह ने मुजरिया, सहसवान, कोल्हाई, बिल्सी के खाद भंडारों पर छापा मारा। इस दौरान डीएपी, एमओपी, पोटाश, एसएसपी, ¨जक के 22, कीटनाशक दवाओं के 6 व बाजरा के बीज के 4 नमूने लिए गए। कोल्हाई के रोहित खाद भंडार पर संबंधित अभिलेख मौजूद नहीं थे। इसके अलावा सहसवान के वैभव खाद भंडार व वैष्णों खाद भंडार के संचालक छापामारी होती देख दुकान बंद करके भाग गए थे। इन तीनों ही खाद भंडारों को निलंबित कर दिया है। आरके ¨सह ने बताया कि इन खाद भंडार संचालकों को नोटिस दिया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी खाद भंडार संचालकों को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं। अमर नाथ मिश्र ने बताया कि किसानों को किसी भी सूरत में नकली चीजें नहीं दी जाएंगी। नकली चीजें बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी