विवाहिता की गला दबाकर हत्या

सिलहरी (बदायूं) : दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोप

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 12:12 AM (IST)
विवाहिता की गला दबाकर हत्या

सिलहरी (बदायूं) : दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी कल्याण ने अपनी बेटी संजू देवी की शादी करीब ढाई साल पूर्व पड़ोसी गांव रफियाबाद निवासी रवि कुमार के साथ की थी। शादी के बाद से ही रवि के परिवारीजन उससे दहेज की मांग करने लगे। दहेज न देने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। इस बीच कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायतें भी हुईं, जहां रवि के परिवार वालों को समझाया भी गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। इसी के चलते बुधवार की रात रवि ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह उसकी लाश एक कमरे में बंद करके घर चले गए। किसी तरह से इसकी सूचना मायके वालों को मिल गई। गुरूवार सुबह घर पर पहुंचे मायके वालों ने ताला पड़ा देखा तो हंगामा काटना शुरू कर दिया। ताला तोड़कर अंदर देखा गया तो संजू की लाश पड़ी हुई थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सिटी राजेंद्र ¨सह धामा ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने पति रवि समेत चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी