समरकैंप में बच्चों को सिखाया नृत्य करना

बदायूं : एचपी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मावकाश के अंतर्गत चल रहे समरकैप में छात

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 12:04 AM (IST)
समरकैंप में बच्चों को सिखाया नृत्य करना

बदायूं : एचपी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मावकाश के अंतर्गत चल रहे समरकैप में छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, संगीत, बॉस्केटबाल, व्यक्तित्व-विकास आदि सिखाया गया। यह समरकैंप 30 मई तक चलेगा। जिसमें सभी छात्र-छात्राए उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

एचपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिवम पटेल ने समरकैंप का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस कैंप के कार्य-कलाप सारे छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक कदम आगे बढ़ने का प्रयास है। दैनिक गतिविधियों से अलग इस तरह के कार्यक्रम में छात्र-छात्राए अत्याधिक रोमांचित हैं। विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन मुख्य विषयों जैसे गणित-शास्त्र आदि का कार्य समरकैंप के दौरान पूर्ण कराया जा रहा है ताकि अभिभावकों को अलग से छात्रों के लिए ट्यूशन की व्यवस्था न करनी पड़े। प्रबंध निदेशक शिवम पटेल, प्रधानाचार्य सुजीत कुमार जाना, व्यवस्थापक विमलेश चौहान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी