पुलिस वाला बनकर लूटी बोलेरो

उझानी (बदायूं) : एक युवक पुलिस वाला बनकर बोलेरो लूट ले गया। चालक ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर गाड़ी

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 11:45 PM (IST)
पुलिस वाला बनकर लूटी बोलेरो

उझानी (बदायूं) : एक युवक पुलिस वाला बनकर बोलेरो लूट ले गया। चालक ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर गाड़ी से नीचे फेंक दिया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने मामला सीमा विवाद में फंसा दिया है।

रविवार रात करीब नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के ही गांव बेनी नगला निवासी प्रमोद पुत्र जयसिंह यादव की बोलेरो का सौदा एक अंजान युवक ने खुद को सिपाही बताकर किया था। प्रमोद और उसके साथियों ने सिपाही बताने वाले युवक के साथ दावत खाई और रकम भी तय कर दी गई। रात करीब 11 बजे युवक ने कहा कि वह बोलेरो की ट्राई लेगा। इस पर प्रमोद ने अपने चालक नरवेश उर्फ कल्लू को उसके साथ गाड़ी में भेज दिया। वह गाड़ी लेकर बदायूं की ओर चल दिया। कुछ दूर निकलने पर चालक ने पूछा तो उसने कहा कि बदायूं तक चलाकर देखेगा। इस बात पर चालक गाड़ी में बैठा रहा। लालपुल पुलिस चौकी के पास उसने गाड़ी रोक दी और चालक को पीटने लगा। चालक ने शोर मचाया, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। लालपुल पुलिस चौकी के सामने वह चालक को फेंककर गाड़ी लेकर फरार हो गया। चालक ने घटना की जानकारी गाड़ी स्वामी को दी। गाड़ी स्वामी कोतवाली पहुंचा और कोतवाल देवराज सिंह राठी को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने वायरलैस पर सूचना कर चेकिंग शुरू करा दी, मगर वह किसी के हत्थे नहीं चढ़ा। वारदात की तहरीर पर पुलिस ने सीमा विवाद में मामला फंसा दिया है।

chat bot
आपका साथी