एनजीपीई की परीक्षा में 10 अभ्यर्थी गैरहाजिर

आवास विकास स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान परिषद के तहत परीक्षा कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:52 PM (IST)
एनजीपीई की परीक्षा में 10 अभ्यर्थी गैरहाजिर
एनजीपीई की परीक्षा में 10 अभ्यर्थी गैरहाजिर

बदायूं : आवास विकास स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान परिषद के तहत भारतीय भौतिक शिक्षक परिषद की ओर से छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय स्तर की नेशनल ग्रेजुएट फिजिक्स एग्जामिनेशन (एनजीपीई) 2019 परीक्षा कराई गई। 68 अभ्यर्थियों में से 58 ने प्रतिभाग किया। बदायूं में दूसरी बार यह परीक्षा कराई गई है।

महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व एनजीपीई 2019 के सेंटर इंचार्ज डॉ. संजीव राठौर ने बताया कि भौतिक विज्ञान विषय पढ़ने वाले स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य संवर्धन के लिए कोलकाता के एसएन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज के फिजिकल साइंसेज में इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश का अवसर देने के लिए पूरे देश में यह परीक्षा कराई जाती है। पूरे देश में 279 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त परीक्षाओं के आयोजन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के करियर एडवांसमेंट का कार्य किया जा रहा है। देहरादून केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि पूरे देश से 11 हजार 354 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया है। डॉ. नीरज कुमार, डॉ. महेश पाल, डॉ. शिशुपाल, डॉ. अंकुर शंखधार, सुषमा शर्मा, शशिप्रभा, संजीव कुमार, वीर बहादुर, राजीव कुमार पाली, कुमार गौरव, राजा आर लाल, गौरव कुमार का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी