एचटी लाइन की चिगारी से दस बीघा गन्ना जला

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव बरातेगदार निवासी किसान अशोक पटेल का गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गांव रजलामई थाना वजीरगंज के जंगल में कृषि फार्म है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 11:51 PM (IST)
एचटी लाइन की चिगारी से दस बीघा गन्ना जला
एचटी लाइन की चिगारी से दस बीघा गन्ना जला

संसू, सिलहरी : थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव बरातेगदार निवासी किसान अशोक पटेल का गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गांव रजलामई थाना वजीरगंज के जंगल में कृषि फार्म है। जहां पर 10 बीघा गन्ने की फसल के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है। किसान के मुताबिक हाई वोल्टेज लाइन में फाल्ट होने से उठी चिगारी गन्ने की फसल में आग लग गई। आग से दस बीघा गन्ने की फसल नष्ट हो गई। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। आग से झुलसे हुए गन्ने को कोई भी शुगर मिल लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल धर्मपाल ने क्षति का आंकलन किया। किसान ने घटना की रिपोर्ट थाना वजीरगंज में विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी