'वायस आफ आजमगढ़' पर होंगे योग गुरु बाबा रामदेव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भौगोलिक समुदायों और अभिरुचि के समुदायों की सेवा में पिछले कई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 10:32 PM (IST)
'वायस आफ आजमगढ़' पर होंगे योग गुरु बाबा रामदेव
'वायस आफ आजमगढ़' पर होंगे योग गुरु बाबा रामदेव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भौगोलिक समुदायों और अभिरुचि के समुदायों की सेवा में पिछले कई वर्षों से कार्य रहा तहसील सगड़ी के अंजान शहीद स्थित सामुदायिक रेडियो केंद्र । तारीख 15 मई को योग गुरु बाबा रामदेव 'वायस आफ आजमगढ़' पर योग से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे जिससे 30 किमी की परिधि में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं लाभान्वित होंगी।

सामुदायिक रेडियो केंद्र की मैनेजर सीमा भारती एवं मौलाना आजाद इंटर कालेज अंजान शहीद के प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग ने बताया कि योग गुरु सुबह छह बजे से आठ बजे तक विद्यालय के छात्र, छात्राओं, अभिभावक एवं गणमान्य लोगों को योग विधा से संतृप्त करेंगे। इसके बाद सामुदायिक रेडियो केंद्र के माध्यम से लोगों को योग की बारीकियां और उसके होने वाले लाभ की जानकारी देंगे, जिसे एफएम बैंडद 90.8 मेगा हार्स पर लोग सुन सकेंगे। इसके अलावा वर्तमान में यौन शोषण की बढ़ रही घटनाओं पर प्रसारित होने वाली नई सीरीज '¨हसा को नो' का प्रोमो लांच करने और उस पर विचार रखे जाने का कार्यक्रम अभी तक प्रस्तावित है।

chat bot
आपका साथी