पंचायत उप चुनाव में 14 नामांकन पत्र दाखिल

आजमगढ़ प्रधान के पांच बीडीसी सदस्य के एक और सदस्य ग्राम पंयायत के 116 सहित कुल 122 पदों पर तीन फरवरी को मतदान और पांच फरवरी को मतगणना होगी। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन गुरुवार को प्रधान पद पर 14 नामामंन पत्र दाखिल हुए। जबकि बीडीसी सदस्य पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:09 AM (IST)
पंचायत उप चुनाव में 14 नामांकन पत्र दाखिल
पंचायत उप चुनाव में 14 नामांकन पत्र दाखिल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रधान के पांच, बीडीसी सदस्य के एक और सदस्य ग्राम पंयायत के 116 सहित कुल 122 पदों पर तीन फरवरी को मतदान और पांच फरवरी को मतगणना होगी। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन गुरुवार को प्रधान पद पर 14 नामामंन पत्र दाखिल हुए। जबकि बीडीसी सदस्य पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय राकेश कुमार सिंह बताया कि ब्लाक अहरौला की ग्राम पंचायत सीरपट्टी (अनारक्षित) पर पांच, ब्लाक पवई की ग्राम पंचायत करौजा (अनुसूचित जाति) पर दो और खैरुद्दीपुर (अनारक्षित) पर सिर्फ एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। जबकि ब्लाक महराजगंज की ग्राम पंचायत भटौली (अनारक्षित) पर चार और ब्लाक मार्टीनगंज की ग्राम पंचायत सोहौली (अनारक्षित) पद पर दो लोगों ने नामांकन किया। ब्लाक तरवां की ग्राम पंचायत भगवानपुर में बीडीसी सदस्य (अनुसूचित जाति) पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ। एक दिन 24 जनवरी को और नामांकन होगा। जबकि 27 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 28 को वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी