रैली निकालकर स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

जासं चक्रपानपुर (आजमगढ़) शिवशंकर सिंह महाविद्यालय कनैला के छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ चक्रपानपुर चौराहे पर स्थापित महापंडित राहुल सांकृत्यायन की प्रतिमा व चबूतरे राहुल सांकृत्यायन जन पुस्तकालय तथा साईं मंदिर के आसपास सफाई की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश सिंह जेपी तथा समाजसेवी डा. दिनकर राय ने महापंडित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:26 PM (IST)
रैली निकालकर स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश
रैली निकालकर स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

जासं, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : शिवशंकर सिंह महाविद्यालय कनैला के छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ चक्रपानपुर चौराहे पर स्थापित महापंडित राहुल सांकृत्यायन की प्रतिमा व चबूतरे, राहुल सांकृत्यायन जन पुस्तकालय तथा साईं मंदिर के आसपास सफाई की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश सिंह जेपी तथा समाजसेवी डा. दिनकर राय ने महापंडित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जब प्रधानमंत्री हाथों में झाड़ू उठा सकते हैं तो हम सबका दायित्व और भी बढ़ जाता है। रैली में शामिल स्वयंसेवक बैनर-पोस्टर तथा स्लोगन लिखी तख्ती के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा वंदेमातरम के उद्घोष से लोगों को जागरूक कर रही थीं। कार्यक्रम अधिकारी विजय प्रकाश यादव, डा. संतोष सिंह, रविद्र सिंह, नरेंद्र सरोज, अखिलेश सिंह, जितेंद्र पांडेय, सीमा पांडेय आदि रहीं।

जहानागंज : श्री भवाननंद संस्कृत महाविद्यालय पुनर्जी में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. अजीत पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा से मन को अत्यंत शांति मिलती है, शिविरों में अनुशासन का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि अनुशासन में रहकर ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। कार्यक्रम अधिकारी सदाबृक्ष पांडेय, डा. श्रीकांत पांडेय, डा. आनंद पाठक, डा. सुनीता पांडेय, विनोद कुमार मिश्र, शशि शेखर शर्मा, डा. राकेश उपाध्याय रहे। संस्थापक राजेंद्र पांडेय आभार ज्ञापन किया।

नंदाव : बाबा सहोरू दास स्मारक महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। अनिल कुमार यादव, सियाराम सरोज, अभय यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी