हवा की कम हुई रफ्तार, धूप निकली पर ठंड रही बरकरार

फोटो-2 व 3-हवा की कम हुई रफ्तार धूप निकली पर ठंड बरकरार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:01 PM (IST)
हवा की कम हुई रफ्तार, धूप निकली पर ठंड रही बरकरार
हवा की कम हुई रफ्तार, धूप निकली पर ठंड रही बरकरार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अभी भी पूरी तरह से राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। सोमवार को दोपहर में अच्छी धूप निकली लेकिन शाम होने के साथ गलन शुरू हो गई। हालांकि हवा की रफ्तार कम होने से दिन में थोड़ी राहत की अनुभूति हुई। रविवार को हवा की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटा रही जबकि सोमवार को घटकर 10 किमी हो गई लेकिन ठंड समाप्त नहीं हुई।

रविवार को अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस रहा, तो सोमवार को अधिकतम 19 एवं न्यूनतम 09 डिग्री रहा। यानी अधिकतम में एक डिग्री की वृद्धि तो हुई लेकिन न्यूनतम तापमान एक दिन पहले जितना ही रहा। शाम को एक बार फिर आसमान कोहरे की चादर से ढक गया। शहर के बाहर रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था। इसकी वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उधर सुबह-शाम की स्थिति अभी भी ऐसी है कि बच्चों और बुजुर्गों पर भारी पड़ रही है। सुबह के कारोगार से जुड़े लोगों के सामने समस्या यह कि समय से दूध और अखबार पहुंचाना मजबूरी है, क्योंकि समय बीतने के बाद खरीदार नहीं मिलते। कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. केएम सिंह ने बताया कि अभी भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार के बाद आने वाले पांच दिनों में ज्यादातर मौसम साफ रहने के आसार हैं। आ‌र्द्रता 67-80 फीसद के साथ पछुवा हवा 6.8 किमी प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है। मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को चाहिए कि गेहूं में बोआई के 20-25 दिन बाद सकरी एवं चौड़ी पत्ती दोनों प्रकार के खरपतवार नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 फीसद के साथ मेटसल्फ्यूरान पांच फीसद डब्लूजी की 40 ग्राम मात्रा प्रति हेक्टयर की दर से 300-400 लीटर पानी में घोलकर फ्लैट फैन नॉजल से छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि प्याज की रोपाई का उपयुक्त समय चल रहा है इसलिए जल्द से जल्द किसान प्याज की रोपाई कर लें।

..........

इनसेट

साप्ताहभर के तापमान का आकड़ा

मंगलवार - अधिकतम 19 व न्यूनतम 12 डिग्री सेंटीग्रेड

बुधवार - अधिकतम 21 व न्यूनतम 13 डिग्री सेंटीग्रेड

गुरुवार - अधिकतम 17 व न्यूनतम 13 डिग्री सेंटीग्रेड

शुक्रवार -अधिकतम 18 व न्यूनतम 13 डिग्री सेंटीग्रेड

शनिवार -अधिकतम 19 व न्यूनतम 13 डिग्री सेंटीग्रेड

रविवार -अधिकतम 18 व न्यूनतम 09 डिग्री सेंटीग्रेड

सोमवार -अधिकतम 19 व न्यूनतम 09 डिग्री सेंटीग्रेड

chat bot
आपका साथी