वीडीओ निलंबित, तकनीकी सहायक मनरेगा की सेवा समाप्त

आजमगढ़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत विकास खंड हरैया की ग्राम पंचायत देवारा खास राजा में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने की शिकायत डीएम नौ दिसंबर को मिली। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा तत्काल उपायुक्त श्रम रोजगार व संयुक्त जिला कार्यक्रम समंवयक बीबी सिंह को भेजकर ग्राम पंचायत देवारा खास राजा में निर्माण कार्याें की जांच कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
वीडीओ निलंबित, तकनीकी सहायक मनरेगा की सेवा समाप्त
वीडीओ निलंबित, तकनीकी सहायक मनरेगा की सेवा समाप्त

जासं, आजमगढ़ : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत विकास खंड हरैया की ग्राम पंचायत देवारा खास राजा में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने की शिकायत डीएम नौ दिसंबर को मिली। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा तत्काल उपायुक्त श्रम रोजगार व संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक बीबी सिंह को भेजकर ग्राम पंचायत देवारा खास राजा में निर्माण कार्याें की जांच कराई गई। जांच में ग्राम पंचायत में कुल 38 कार्याें को प्रगति पर दिखाया गया है, जिसमें एमआइएस पर कुल 2684 श्रमिक कार्य करते हुए दर्शाया गया था, जबकि मौके पर मात्र 76 श्रमिक कार्य पर पाए गए। ग्राम में कुल 415 सक्रिय जाबकार्ड धारक परिवार हैं।

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में प्रथम ²ष्टया मनरेगा के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति पाई गई। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधान ग्राम पंचायत देवारा खास राजा इनरावती पत्नी पल्टन यादव के खिलाफ पंचायत राज एक्ट के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस जारी की गई तथा ग्राम विकास अधिकारी अमरनाथ सिंह के निलंबन एवं तकनीकि सहायक मनरेगा अश्वनी कुमार मिश्रा की सेवा समाप्ति का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हरैया को प्रथम ²ष्टया दोषी पाते हुए मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। डीएम ने बताया कि प्रकरण के सघन जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत किए जाने पर दोषियों के खिलाफ अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि उनके विकास खंड परिक्षेत्र में मशीन से कार्य कराते पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी