ट्रक बाइक में टक्कर, किशोरी की मौत

जागरण संवाददता, रानी की सराय (आजमगढ़) : रानी की सराय थाना क्षेत्र के रूदरी मोड़ के समी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 10:31 PM (IST)
ट्रक बाइक में टक्कर, किशोरी की मौत
ट्रक बाइक में टक्कर, किशोरी की मौत

जागरण संवाददता, रानी की सराय (आजमगढ़) : रानी की सराय थाना क्षेत्र के रूदरी मोड़ के समीप शनिवार की रात को बाइक व ट्रक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई जबकि हादसे में उसका पिता घायल हो गया।

रानी की सराय थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 43 वर्षीय हेमंत राय की पुत्री 17 वर्षीय सृष्टि राय कक्षा 11 वीं की छात्रा थी। हेमंत अपनी पुत्री को कापी-किताब खरीदवाने के लिए उसे लेकर शनिवार की शाम को घर से शहर गए हुए थे। रात लगभग ग्यारह बजे पिता-पुत्री एक बाइक पर सवार होकर शहर से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में रूदरी मोड़ के समीप दोनों पहुंचे थे। वे मोड़ पर जैसे ही बाइक मोड़ना चाहे तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे पिता व पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी समेत भाग निकला। ग्रामीण दोनों को इलाज के लिए ले जाने की व्यवस्था करते कि तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना की खबर पाकर रानी की सराय थानाध्यक्ष रंजित ¨सह भी मौके पर पहुंच गए। घायल पिता को उन्होंने एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजवा दिया। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। एसओ का कहना है कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। उनके अनुरोध पर पंचनामा बनाकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार के लोग रविवार की सुबह शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। मृत सृष्टि दो बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी थी।

chat bot
आपका साथी