माहुल उपद्रव कांड में दर्ज हुए तीन मुकदमे

माहुल पुलिस चौकी के पास स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद हुए उपद्रव, तोड़फोड़, चक्का जाम की घटना के संबंध में अहरौला थाना में कुल तीन मुकदमा दर्ज कराए गए हैं। इ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 04:35 PM (IST)
माहुल उपद्रव कांड में दर्ज हुए तीन मुकदमे
माहुल उपद्रव कांड में दर्ज हुए तीन मुकदमे

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : माहुल पुलिस चौकी के पास स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद हुए उपद्रव, तोड़-फोड़, चक्काजाम की घटना के संबंध में अहरौला थाना में कुल तीन मुकदमा दर्ज कराए गए हैं। इनमें से एक मुकदमा मिठाई लाल की ओर से तो दो मुकदमे पुलिस की ओर से दर्ज हुए हैं।

माहुल कस्बा में पुलिस चौकी के पास स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को 31 जनवरी की सुबह अराजक तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी होते ही लोग आक्रोशित हो गए थे। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम करने के साथ ही पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ व बाहर दुकानों में पथराव भी किए थे। इस संबंध में पहला मुकदमा अहरौला थाना क्षेत्र के चकमक शुद्धजहां गांव निवासी मिठाई लाल पुत्र गंगा प्रसाद ने आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने, मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मिठाई की तहरीर पर अहरौला क्षेत्र के निवासी आलोक पांडेय पुत्र महेंद्र पांडेय, विमलेश पांडेय पुत्र गुलाबचंद, विनय पांडेय पुत्र गुलाबचंद, आंसू जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी तहरीर फूलपुर पीआरवी 1059 के हेड कांस्टेबल रामनरेश यादव ने दो-तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसने तहरीर में उल्लेख किया है कि दो-तीन सौ अज्ञात लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की और पीआरवी वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी कार्य में अवरोध करते हुए जानमाल की धमकी भी दी।

तीसरा मुकदमा अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी ने महाप्रधान कैलाश गौतम, मिठाई लाल गौतम, दयाराम भाष्कर, ओम प्रकाश गौतम, दिनेश गौतम, राहुल गौतम, कमला गौतम समेत 59 लोगों के खिलाफ नामजद, 700 अज्ञात पुरुष व 250 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में उन्होंने उल्लेख किया है कि किसी व्यक्ति ने आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आंबेडकर के अनुयायियों ने दुकानों को बंद कराते हुए सड़क पर टायर जलाते हुए सड़क पर ईट-पत्थर व तख्त रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए ईट-पत्थर, लाठी, लोहे की रॉड, फावड़ा चलाते हुए दौड़ा लिया। इससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। इसी के साथ ही उपद्रवियों ने चौकी परिसर में घुसकर खड़ी बाइक, सामान को ईट-पत्थर व लाठी चलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। चौकी के आवासीय बैरक में घुसकर सिपाहियों को मारा-पीटा। हमले में चौकी प्रभारी राजेश कुमार, आरक्षी समेरिका यादव, भवानी शंकर शर्मा घायल हो गए थे।

chat bot
आपका साथी