हास्टल के 13 कमरों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

जागरण संवाददाता लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुर गांव में स्थित हास्टल के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:32 PM (IST)
हास्टल के 13 कमरों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
हास्टल के 13 कमरों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़) : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुर गांव में स्थित हास्टल के 13 कमरों का ताला तोड़कर चोर छात्रों के सामान के अलावा साइकिल व दो बाइक भी उठा ले गए। चोरी हुई एक बाइक दो दिन पूर्व लावारिस हालत में मिली थी। घटना की जानकारी होने पर गुरुवार को पुलिस ने जांच पड़ताल की।बहादुर गांव निवासी संतोष राय ने इंजीनियरिग कालेज के छात्रों के रहने के लिए प्राइवेट ब्वायज हास्टल बनवाया। इंजीनियरिग के छात्र हास्टल में कमरा लेकर रहते हैं। लाकडाउन लगने पर कालेज बंद हो गया तो छात्र कमरे में ताला बंद कर अपने अपने घर चले गए। छात्रों के चले जाने के बाद हास्टल की रखवाली के लिए कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। चोरों ने हास्टल के 13 कमरों का ताला तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार को दो छात्र वापस हास्टल पहुंचे। उन्होंने हास्टल के कमरे, आलमारी का ताला टूटा देख प्रबंधक को बताया। प्रबंधक संतोष राय की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने घटना की पड़ताल की। हास्टल से चोरी बाइक को पुलिस ने दो दिन पूर्व बहादुर गांव स्थित नहर के समीप से लावारिस हालत में बरामद किया था। देवगांव कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी