महिला को बातों में उलझा 50 हजार रुपये ले भागा उचक्का

-बैंक शाखा में मौजूद था युवक झांसे में ले एटीएम सेंटर लाकर की घटना -86 हजार रुपये ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 05:34 PM (IST)
महिला को बातों में उलझा 50 हजार रुपये ले भागा उचक्का
महिला को बातों में उलझा 50 हजार रुपये ले भागा उचक्का

-बैंक शाखा में मौजूद था युवक, झांसे में ले एटीएम सेंटर लाकर की घटना

-86 हजार रुपये लेकर पहुंची थीं यूनियन बैंक, 36 हजार रुपये ही जमा किया

जागरण संवाददाता ,बिलरियागंज (आजमगढ़) : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासिनी रितु पत्नी दूधनाथ गुरुवार को दिन में 11 बजे यूनियन बैंक आफ इंडिया में 86 हजार रुपये जमा करने पहुंची थीं। बैंक शाखा में मौजूद एक उचक्का उनसे रुपये एटीएम के जरिए जमा करने की बात समझा बैंक के बाहर लाया फिर से धोखे से 50 हजार रुपये लेकर फुर्र हो गया। पीड़िता की तहरीर के आद सक्रिय हुई पुलिस उचक्के के पीछे दौड़ी लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया।

बकौल रितु वे दिन में लगभग 11 बजे 86 हजार रुपये यूनियन बैंक में जमा करने पहुंची थीं। बैंक के भीतर घुसी तो पर्ची ढूंढ़ने लगी। बैंक की शाखा में मौजूद एक युवक की नजर पड़ी तो बातचीत के जरिए उन्हें अपने झांसे में ले लिया। उसने कहाकि एटीएम से रुपये जमा कर दीजिए। उसकी बातों में आकर वे उचक्के के साथ एटीएम सेंटर आ पहुंची। युवक ने रितु से नोटों की गड्डी पकड़ी तो 36 हजार रुपये जमा करने के बाद कहाकि 50000 रुपए बाद में जमा करिएगा। रितु शेष रुपये भी जमा करने की बात कहीं तो नोटों को एटीएम में रख बोला कि जाकर बैंक में पासबुक चढ़वा लीजिए, जमा हो गया है । रितु बैंक में जाकर जानकारी लीं तो पता चला कि सिर्फ 36 हजार रुपये जमा हुए हैं। वह भागकर बाहर आई युवक 50 हजार रुपये लेकर नदारद था। पुलिस बदमाश के पीछे दौड़ी लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया था।

chat bot
आपका साथी