भूखे रहकर छात्रों ने बुलंद की आवाज

आजमगढ़ : शिब्ली पीजी कॉलेज के छात्रों ने वाटर कूलर सहित आठ सूत्रीय मांग को लेकर मंगलव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:31 PM (IST)
भूखे रहकर छात्रों ने बुलंद की आवाज
भूखे रहकर छात्रों ने बुलंद की आवाज

आजमगढ़ : शिब्ली पीजी कॉलेज के छात्रों ने वाटर कूलर सहित आठ सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी। इस दौरान कमल कलाम ने बताया कि कालेज परिसर में छात्रों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है। पुस्तकालय में एक भी नई पुस्तकें नहीं है और न ही छात्रों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र है। ऐसी कई समस्याएं है जिनसे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को लेकर छात्रों ने कई बार कालेज प्रशासन के समक्ष मांग उठाई लेकिन एक भी समस्या का निदान नहीं हुआ। इससे क्षुब्ध होकर हम सभी छात्र भूख हड़ताल करने को बाध्य हुए। छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम भूख हड़ताल पर ही रहेंगे। इस अवसर पर कमर कमाल, मो. राविश, मो. बेलाल आजमी, शारिक खान आजमी, अबू हासिम, अबू हमजा, मो. ताहिर, फैजुर्रहमान अंसारी व मो. शाकिर सहित आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी