सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता अतरौलिया (आजमगढ़) गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए इस समय मिट्टी की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:41 PM (IST)
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अतरौलिया (आजमगढ़) : गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए इस समय मिट्टी की ढुलाई तेजी से हो रही है। गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना तो अच्छी बात है लेकिन इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। कारण कि भारी वाहनों के आवागमन के कारण गांव की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और ग्रामीणों के सामने आवागमन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इस समस्या को लेकर शनिवार को क्षेत्र के एदिलपुर में ओवरलोड ट्रकों को रोककर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे का कार्य इस समय तेजी से प्रगति पर है। इस कार्य के लिए ट्रकों से मिट्टी ढुलाई का कार्य चल रहा है। इससे जगह-जगह गांव की सड़कें टूट जा रही हैं और स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले विक्रांत मिश्रा ने बताया कि सड़क लगभग 70 साल पुरानी है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो इस रास्ते से ट्रकों का आवागमन पूरी तरह से रोक देंगे। सरजू प्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यदायी संस्था के लोग मार्ग की मरम्मत तुरंत नहीं कराते हैं तो ट्रकों का आवागमन नहीं होने देंगे। इस मौके पर दीनानाथ मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, मिटू मिश्रा, रवि प्रकाश मिश्रा, श्यामबहादुर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी