स्थानों का सत्यापन करने पहुंची टीम

जागरण संवाददाता आजमगढ़ तहसील सगड़ी क्षेत्र के तीन स्थानों पर सेटेलाइट से पराली जलाने से सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 07:09 PM (IST)
स्थानों का सत्यापन करने पहुंची टीम
स्थानों का सत्यापन करने पहुंची टीम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: तहसील सगड़ी क्षेत्र के तीन स्थानों पर सेटेलाइट से पराली जलाने से संबंधित चिह्नित तीन स्थानों की फोटो भेजे जाने बाद बुधवार की देर शाम और गुरुवार को दिन में भी कृषि विभाग की टीम भौतिक सत्यापन के लिए पहुंची। हालांकि, कई घंटे पड़ताल के बाद भी टीम सेटेलाइट से भेजे गए स्थान पर पराली जलाने का सबूत नहीं तलाश पाई। इतना जरूर दावा किया कि जिस स्थान को फोटो दर्शाया गया है वहां 100 से 200 मीटर की परिधि में कोई पराली नहीं जलाई गई है। इतना जरूर बताया कि 200 मीटर परिधि के अगल-बगल पशुओं को मच्छर से बचाव के लिए धुआं किया गया था।

विकास खंड हरैया के एडीओ कृषि प्रदीप कुमार शर्मा व बिलरियागंज के शेरबहादुर ने सहायक तकनीकी प्रबंधकों के साथ हरैया के भदौरा ताल्लुका नैनीजोर, अजमतगढ़ के बाहापुर और बिलरियागंज के माही कर्मनाथपट्टी गांव में दर्शाए गए स्थान को देखा। ग्राम प्रधान, संबंधित खेत के किसान और ग्रामीणों से बात की। उसके बाद संबंधित ग्राम प्रधानों से लिखित रूप से लिया गया कि चिह्नित स्थानों पर पराली जलाए जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी