राधा, रुक्मणी व गोपियों की आकर्षक झांकी

आजमगढ़ : बिलरियागंज क्षेत्र के रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर पटवध में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह में प्रवचन करते हुए तुलसी जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की रासलीला एवं रुक्मणी विवाह का विस्तार से वर्णन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 12:23 AM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 12:23 AM (IST)
राधा, रुक्मणी व गोपियों की आकर्षक झांकी
राधा, रुक्मणी व गोपियों की आकर्षक झांकी

आजमगढ़ : बिलरियागंज क्षेत्र के रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर पटवध में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह में प्रवचन करते हुए तुलसी जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की रासलीला एवं रुक्मणी विवाह का विस्तार से वर्णन किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने कहा आज के वर्तमान परिवेश में भगवान श्रीकृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चला जाए तो कार्य सिद्ध हो जाएगा। यदि किसी कार्य को करना है तो प्रेम से करें, हर जगह विजय मिलेगी। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा भगवान इंद्र के नाराज होने पर जब बारिश होने लगी तो उन्होंने अंगुली पर पर्वत को उठा लिया और सभी वृंदावन वासियों को उसके नीचे लाकर सुरक्षित कर लिया। इस दौरान श्रीकृष्ण, रुक्मणी, राधा एवं गोपियों के आकर्षक झांकी देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। समापन अवसर पर मयूर नृत्य एवं फूलों की बारिश देखकर सभी लोग हर्षित हो गए। पूर्व मंत्री कुसुम राय, श्रवण राय ने आरती की। इस मौके पर उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, दुर्गा गुप्ता, राजेश राय, रूद्रप्रताप, रमेश राय, बृजेश कुमार, सुभाष, अनिल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी