विकास भवन के 10 अधिकारी अनुपस्थित, नोटिस

आजमगढ़ मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बुधवार को विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 अधिकारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित अधिकरियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। दो दिन के अंदर स्पष्ट जवाब न देने पर एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। सीडीओ की इस कार्रवाई से अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी की स्थिति दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 05:24 PM (IST)
विकास भवन के 10 अधिकारी अनुपस्थित, नोटिस
विकास भवन के 10 अधिकारी अनुपस्थित, नोटिस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बुधवार को विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 अधिकारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। दो दिन के अंदर स्पष्ट जवाब न देने पर एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। सीडीओ की इस कार्रवाई से अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी की स्थिति दिखी।

प्रमुख सचिव के निर्देश कि प्रतिदिन संबंधित विभागों के अधिकारी सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक जनसुनवाई के लिए उपस्थित रहेंगे। आदेश के अनुपालन में सीडीओ ने सुबह 9.40 बजे संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान पीओ डूडा अरविद कुमार पांडेय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, एआर कोआपरेटिव रामकिकर द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय एवं पंचायत राकेश कुमार सिंह, प्रभारी सहायक अभियंता लघु सिचाई अक्षयवर नाथ कुशवाहा, अधिशासी अभियंता आरइएस जेएन श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदयाल राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे अनुपस्थित पाए गए।

............

इनसेट..

सफाई संतोषजनक नहीं, डीडीओ को जिम्मेदारी

आजमगढ़: मुख्य विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के कार्यालय के सामने संतोषजनक साफ-सफाई नहीं मिली। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए एक सप्ताह के अंदर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

............

इनसेट..

आउट सोर्सिंग के भी कर्मचारी मिले गायब

आजमगढ़: मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यालयों में सेवाप्रदाता (आउट सोर्सिंग) के माध्यम से तैनात अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देंशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्प्ष्टीकरण लेते हुए एक सप्ताह अंदर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें, अन्यथा संबंधित कर्मचारियों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी