गौरीशंकर घाट पर दलदल, कैसे बने बेदी

जागरण संवाददाता आजमगढ़ छठ पूजा के लिए घाटों पर बेदी बनाने का काम शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:06 PM (IST)
गौरीशंकर घाट पर दलदल, कैसे बने बेदी
गौरीशंकर घाट पर दलदल, कैसे बने बेदी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : छठ पूजा के लिए घाटों पर बेदी बनाने का काम शुरू हो गया है। सिधारी पर नया और पुराना घाट पर बेदी का निर्माण अंतिम दौर में है तो शाही पुल के पास, गोदामघाट, राजघाट पर भी इस काम में तेजी दिखी। बता दें कि शहर के सिधारी, कदम घाट, गौरीशंकर घाट, दलाल घाट, भोला घाट, बलुअहा घाट, मोहटी, राजघाट, नरौली घाट, शाहीपुल आदि घाटों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सरोवरों के किनारे भी छठ की बेदी बनाई जाती है। गौरीशंकर घाट पर सबसे पहले बेदी बनाने का काम शुरू हो जाता था लेकिन इस बार यहां की गति धीमी ही नहीं, बल्कि अभी बनना ही शुरू नहीं हो सका है। कारण कि यहां पिछले साल मूर्ति विसर्जन के लिए नदी किनारे कुंड बनवाया गया था और अबकी बाढ़ आने के बाद वहां की जमीन दलदली हो गई है। हालत यह है कि पैर रखने पर पंजे धंस जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी