चावल, गेहूं व चना कम मिला, कार्रवाई की संस्तुति

जागरण टीम आजमगढ़ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निर्देश पर माह अक्टूबर में विपणन गोदामों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 06:51 PM (IST)
चावल, गेहूं व चना कम मिला, कार्रवाई की संस्तुति
चावल, गेहूं व चना कम मिला, कार्रवाई की संस्तुति

जागरण टीम, आजमगढ़: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निर्देश पर माह अक्टूबर में विपणन गोदामों से खाद्यान्न उठान सत्यापन करने के लिए सोमवार को पूरे जिले में अभियान चला। नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टाक का अभिलेखों के अनुसार सत्यापन किया। सभी संबंधित अधिकारी देर शाम तक मिलान करते रहे। रिपोर्ट कमिश्नर को सौपेंगे। जबकि विपणन गोदाम तहबरपुर एवं जहानागंज में खाद्यान्न कम मिला। गोदाम प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि विपणन गोदाम तहबरपुर में स्टाक एवं अभिलेखों के मिलान में 600 बोरी चावल कम मिला है। वैधानिक कार्रवाई के लिए कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बताया कि इसके पहले विपणन गोदाम जहानागंज का निरीक्षण किया गया था, जिसमें लगभग 350 बोरी चावल, 250 बोरी गेहूं एवं 12 बोरी चना कम पाया गया था। प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है। विपणन गोदाम मेंहनगर का एसडीएम फूलपुर रावेंद्र सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता ने सत्यापन किया। अधिकारीद्वय ने बताया कि रिपोर्ट कमिश्नर को भेज दी जाएगी। अन्य एसडीएम अपने से संबंधित गोदामों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। मार्टीनगंज: एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने विपणन गोदाम कौरागहनी का निरीक्षण किया। गेहूं, चावल, चना व चीनी और कांटा की जांच की गई। सब सही मिला। सत्यापन के समय नायब तहसीलदार पंकज शाही, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी राम थे।

chat bot
आपका साथी