डीएवी कालेज प्रशासन का छात्रों ने फूंका पुतला

डीएवी पीजी कालेज में आए दिन शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन से नाराज छात्रों ने कालेज प्रशासन का पुतला फूंका। छात्रसंघ के अध्यक्ष तरुण कांत सुल्तान ने कहा कि इस तरह के समारोह से छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है। साथ ही छात्र- छात्राओं को अपने कक्ष तक पहुंचने में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कालेज प्रशासन ने इस पर रोक नहीं लगायी तो छात्रसंघ आंदोलन को बाध्य होगा। इसलिए इस पर तत्काल रोक लगायी जाए। पुतला फूंकने के दौरान अजय यादव, सन्नी यादव, मानवेंद्र यादव, दीपक पाठक, चंदन दुबे, दौलत यादव, आकाश चौहान, अमन अस्थाना आदि छात्र उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 12:11 AM (IST)
डीएवी कालेज प्रशासन का छात्रों ने फूंका पुतला
डीएवी कालेज प्रशासन का छात्रों ने फूंका पुतला

आजमगढ़ : डीएवी पीजी कालेज में आए दिन शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन से नाराज छात्रों ने कालेज प्रशासन का पुतला फूंका। छात्रसंघ के अध्यक्ष तरुण कांत सुल्तान ने कहा कि इस तरह के समारोह से छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है। साथ ही छात्र-छात्राओं को अपने कक्ष तक पहुंचने में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कालेज प्रशासन ने इस पर रोक नहीं लगाई तो छात्रसंघ आंदोलन को बाध्य होगा, इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। पुतला फूंकने के दौरान अजय यादव, सन्नी यादव, मानवेंद्र यादव, दीपक पाठक, चंदन दुबे, दौलत यादव, आकाश चौहान, अमन अस्थाना आदि छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी