अब भी खतरा निशान से ऊपर बह रही घाघरा

आजमगढ़ : घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार घटाव होने से देवारावासियों ने राहत की सांस ली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:52 PM (IST)
अब भी खतरा निशान से ऊपर बह रही घाघरा
अब भी खतरा निशान से ऊपर बह रही घाघरा

आजमगढ़ : घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार घटाव होने से देवारावासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अब भी घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बदरहुआ गेज पर 12 सेमी तो डिघिया गेज पर 54 सेमी पर बह रही है। वहीं लोगों में होने वाले संक्रामक बीमारियों से गांव में दहशत है। देवारा इस्माइलपुर में 32 लोग संक्रामक रोगों जैसे सर्दी-जुखाम, बुखार, दाद-खाज-खुजली से ग्रसित हैं। वहीं निबिहवा में लालू यादव व आनंद यादव दोनों डायरिया रोग से ग्रसित हैं। बाढ़ प्रभावित गांव माधव के पूरा में 111 लोग संक्रामक रोगों से ग्रसित हैं और कविता 48 वर्ष व पलिया सात वर्ष दोनों डायरिया की चपेट में है।

चक्की हाजीपुर व देवारांचल के दर्जनों लोग दाद, खाज, खुजली रोग से ग्रसित हैं। बाढ़ चौकियों पर सर्दी-जुखाम, खाज, खुजली की दवा तो है लेकिन डायरिया की दवा का अभाव है। बाढ़ चौकी हाजीपुर पर तैनात फार्मासिस्ट राकेश सिह ने बताया कि कल 106 मरीज आए थे लेकिन शनिवार को 75 मरीज आए। इसमें सबसे ज्यादा बुखार, एलर्जी, दाद व खुजली के हैं। जिले से दवा की खेप अब बाढ़ चौकियों पर पहुंचने लगी है। डाक्टर भी बाढ़ प्रभावित गांवों में अब दौरा करना शुरू कर दिए हैं। बाढ़ चौकी जमुवारी के डाक्टर इसरार अहमद के नेतृत्व में माधव का पूरा गांव में जाकर मरीजों में दवा का वितरण किया गया। क्लोरीन की गोली दर्द, बुखार, सर्दी, जुखाम आदि दवाओं का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी