संवेदनशीलता से करें पेंशनर्स समस्याओं का निस्तारण

आजमगढ़: राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई 'पेंशनर्स दिवस' पर सोमवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:10 PM (IST)
संवेदनशीलता से करें पेंशनर्स समस्याओं का निस्तारण
संवेदनशीलता से करें पेंशनर्स समस्याओं का निस्तारण

आजमगढ़ : राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई 'पेंशनर्स दिवस' पर सोमवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदनशीलता के साथ करें, क्योंकि आप भी एक दिन रिटायर होंगे। कहा कि शासन की मंशा है कि जिस व्यक्ति की सेवानिवृत्ति छह माह अवशेष हो, उसकी पत्रावली संबंधित मुख्यालय भेज दी जाए और पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण पूरी तरह से संवेदनशील होकर करें। निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्ष दो माह में अपने विभाग के सभी पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्राप्त आवेदन पत्रों को आइजीआरएस के तहत दर्ज करने के भी निर्देश दिए। मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर ने विभिन्न विभागों से आ रही समस्याओं का निराकरण किया। एसपी श्रीवास्तव ने अपने संगठन की तरफ से माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं बिजली से संबंधित लंबित प्रकरणों को प्रमुखता के आधार पर उठाया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं पेंशनर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी