शिया समुदाय ने निकाला जुलूसे अमारी

नगर के शाह मोहम्मदपुर मोहल्ले में शिया समुदाय द्वारा जुलूसे अमारी निकाला गया। इसमें मौलाना नाजिम अली खैराबादी ने अमारियो के बारे में लोगों को बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:57 PM (IST)
शिया समुदाय ने निकाला जुलूसे अमारी
शिया समुदाय ने निकाला जुलूसे अमारी

जासं, मुबारकपुर (आजमगढ़) : नगर के शाह मोहम्मदपुर मोहल्ले में शिया समुदाय द्वारा जुलूसे अमारी निकाला गया। इसमें मौलाना नाजिम अली खैराबादी ने अमारियों के बारे में लोगों को बताया। जुलूस के दौरान मौलाना फिरोज अब्बास तथा मौलाना इरफान अब्बास इमामें जुमा शिया जामा मस्जिद ने असीराने कर्बला व शहीदानें कर्बला के फजायल और मसायब बयान किए। इस दौरान अंजुमन अंसारे हुसैनी कदीम, अंसारे हुसैनी रजिस्टर्ड, अंजुमन मासूमिया रजिस्टर्ड, अंजुमन सज्जादिया रजिस्टर्ड, अंजुमन अजादारे हुसैनी रजिस्टर्ड, अंजुमन जवानाने हुसैनी, अंजुमन हुसैनिया अमिलो, अंजुमन मोहिब्बाने हुसैनी सम्मनपुर, अंजुमन फैजे तंजतन, अंजुमन गुलशन ए हैदरी आदि ने नोहा खानी व सीनाजनी की। उक्त जुलूस इमामबाड़ा बारगाह ए हुसैनी पूरा बाग से निकल कर अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ शाम को मदरसा बाबुल इल्म पहुंचकर संपन्न हुआ। अंत में मौलाना नाजिम अली खैराबादी ने तकरीर पेश की। संचालन मंजर अली ने किया। इस दौरान कातिब हुसैन, आजादार हुसैन, मासूम रजा, जर्राम हैदर, शादाब रजा, मुख्तार अब्बास, हैदर अब्बास, वजीर हैदर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी