स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों ने मनाया काला दिवस

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयों में विगत 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:56 PM (IST)
स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों ने मनाया काला दिवस
स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों ने मनाया काला दिवस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयों में विगत 18 वर्षों से कार्यरत स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों का विनियमितीकरण व यूजीसी वेतनमान प्रदान करने के नाम पर पूर्ववर्ती बसपा व सपा सरकारों की तरह वर्तमान भाजपा सरकार ढाई वर्ष से झूठा आश्वासन दे रही है। व्याख्या एवं सूचना संकलन के खेल से गुमराह करने से नाराज अनुदानित महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को शिक्षकों ने काला दिवस मनाया।

शिब्ली पीजी कॉलेज में हुई बैठक के दौरान जिला इकाई के अध्यक्ष डा. शैलेश पाठक ने कहा कि जिले के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक अपने कक्षा शिक्षण से विरत होकर हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदेश की गूंगी बहरी एवं संवेदनहीन शिक्षक विरोधी सरकार को चेतावनी दे रही है। कहा कि राज्य में शिक्षा का बाजारीकरण व शिक्षकों का शोषण होगा उस राज्य में शिक्षा बदहाल रहेगी। जिला महामंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहाकि न्यायालय से पारित आदेश का सरकार द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है। बताया कि शिक्षक संघ द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अवमानना वाद दाखिल किया गया है। यदि समय रहते सरकार शिक्षकों के मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर विनियमित नहीं किया तो आने वाले दिनों में शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। काला दिवस मनाने वालों में डा. सदानंद मिश्रा,डा. दुष्यंत त्रिपाठी, डा. अवधेश गिरी, डा. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, डा. वीरेंद्र यादव, डा. अर्चना उपाध्याय, डा. पूनम श्रीवास्तव, डा. मधुर अस्थाना, डा. आराधना सिंह, डा. जयप्रकाश यादव, डा. सुलक्षणा पांडेय, डा. शिखा सिंह, डा. गोविद नारायण, डा.आरके मौर्या, डा. अमरेश पाठक, डा. साधना राय, डा. गणेश शंकर पांडेय अनीता सोनी थीं।

chat bot
आपका साथी