खाकी लाचार, 72 घंटे में लुटेरों का दूसरा वार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : 72 घंटे और लूट की दो जबरदस्त वारदात। अंदाज भी एक ही जैसा, व्यवसायिक प्रतिष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:06 PM (IST)
खाकी लाचार, 72 घंटे में लुटेरों का दूसरा वार
खाकी लाचार, 72 घंटे में लुटेरों का दूसरा वार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : 72 घंटे और लूट की दो जबरदस्त वारदात। अंदाज भी एक ही जैसा, व्यवसायिक प्रतिष्ठान में घुसकर लूट। पुलिस दौड़ी लेकिन नतीजा सिफर रहा। दो वारदातों ने पुलिसिया तेजी की पोल खोलकर रख दी है। जनता सरकार को कोस रही, जिसे कानून-व्यवस्था पटरी पर लाने के वादे के साथ सत्ता सौंपी थी। हालांकि, पहली वारदात में पुलिस अधिकारियों ने तेजी दिखाई थी। तीन टीमें गठित की थी, लेकिन कानून के हाथ बदमाशों की गिरेबां तक पहुंच पाते एक और वारदात हो गई। ऐसे में पुलिस पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

सरकार भले ही बदमाशों की नकेल कसने का दम भर रही हो, लेकिन जमीन पर उनके पौ भारी नजर आ रहे। जिले में बदमाशों ने आतंक मचाया हुआ है। पांच जनवरी को तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया बाजार स्थित अनुज इंडेन गैस एजेंसी पर दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने वारदात की थी। एजेंसी में घुसकर एक लाख 50 हजार रुपये लूट ले गए थे। गुनाह छिपाने को सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले, डीवीआर को अपने साथ उठा ले गए। उसके बाद लालगंज बाजार में तीसरे दिन दूसरी वारदात हो गई, जिससे व्यापारी दहल उठे हैं। दूध व्यवसायी अबू सलीम से ढाई लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों के बेखौफ अंदाज से व्यापारी दहशत में हैं। व्यापारियों का कहना है, बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। इकबाल कायम करने के लिए पुलिस को रणनीति बनानी चाहिए। ऐसा ही रहा तो कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी