संसाधन बढ़े, दौड़ेगी स्वच्छता एक्सप्रेस

जासं आजमगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर पालिका प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए नगर पालिका को आधुनिक संसाधन उपलब्ध हुए हैं। सफाई के लिए कैटिल कैचिग डंपर व सेप्टी टैंक व कूड़ादान आने से साफ-सफाई व्यवस्था सुधरने के आसार हैं। इससे शहर में फैली गंदगी से लोगों को राहत मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:15 PM (IST)
संसाधन बढ़े, दौड़ेगी स्वच्छता एक्सप्रेस
संसाधन बढ़े, दौड़ेगी स्वच्छता एक्सप्रेस

जासं, आजमगढ़ : शहर में रफ्तार से दौड़ेगी स्वच्छता एक्सप्रेस। नगर पालिका प्रशासन ने खुद को सफाई संसाधनों से लैश कर लिया है। कैटिल कैचिग, डंपर व सेप्टी टैंक व कूड़ादान इत्यादि उपकरण मिले हैं। उम्मीदें जमीन पर उतरीं तो शहर में फैली गंदगी से लोगों को राहत मिलेगी।

शहर के मुख्य मार्ग, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों से लेकर 25

वार्डो में संसाधनों का अभाव है। मुख्य मार्ग से लेकर मोहल्ले तक में कूड़े पात्र नहीं दिख रहे थे। सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा पात्र न होने से गंदगी फैल रही थी। इससे निपटने के लिए विभाग को नए संसाधन प्राप्त हो गए हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. शुभनाथ प्रसाद ने बताया कि 14वां वित्त आयोग से संसाधन मंगाए गए हैं। शहर में सफाई व्यवस्था को सु²ढ़ रखा जा सके।

---------------------------

वर्जन::

नपा चेयरमैन के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहा कि नगर को सुंदर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। संसाधन बढ़ रहे है, शीघ्र ही नगरवासियों की समस्त समस्याओं का समाधान होगा।

--------

नपा में आए उपकरण::::

1- छोटे डबल डस्टबिन - 400

2-1100 लीटर के चार पहिए डस्टबिन - 50

3-45 लीटर की डस्टबिन - 25

4-कैटिल कैचिग - एक

5-डंपर - दो

6-सेप्टी टैंक - एक

---------------

पूर्व में रहे उपकरोणों की संख्या:::

उपकरण - क्रियाशील - अक्रियाशली

ट्रैक्टर - 06 - 0

मैजिक - 08 - 04

डंपर - 03 - 01

लोडर - 02 - 0

जेसीबी - 02 - 0

कैटिल कैचिग - 01 - 0

हाथ ठेला - 90 - 0

chat bot
आपका साथी