मुख्य देयकों की वसूली में लाएं सुधार

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे अगस्त मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:07 AM (IST)
मुख्य देयकों की वसूली में लाएं सुधार
मुख्य देयकों की वसूली में लाएं सुधार

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे अगस्त माह की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर एवं राजकीय देयों की तहसीलवार वसूली की समीक्षा की। कर राजस्व के अंतर्गत स्टांप एवं पंजीकरण, राजस्व उत्पाद शुल्क (आबकारी), वाहन कर व माल एवं यात्री कर, विद्युत कर एवं शुल्क की समीक्षा में विद्युत विभाग के संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्युत कर एवं शुल्क की वसूली में तेजी लाएं।

भू-राजस्व वसूली में तहसील फूलपुर, विद्युत देय की वसूली में निजामाबाद, सगड़ी, मार्टीनगंज, फूलपुर, बैंकों के देयकों की वसूली में बूढ़नपुर एवं मेंहनगर, स्टांप देयकों की वसूली में सदर, निजामाबाद में वसूली निर्धारित मानक से कम पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। समस्त उप जिलाधिकारियों को चेतावनी दी कि मुख्य देयकों की वसूली में सुधार न होने की दशा कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन तहसीलों में विधि देयकों में निर्धारित मानक से कम वसूली पाई गई, उसमें वसूली को बढ़ाना सुनिश्चित करें। यदि वसूली नहीं बढ़ेगी तो कार्रवाई की जाएगी। निर्देशित किया कि पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों को डे-टू-डे मुकदमे का तारीख लगाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। राजस्व मामले में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किस माह में कितनी वसूली करनी है, कार्ययोजना बना लें और उसी प्रकार वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी