बेसिक शिक्षा विभाग के 14500 शिक्षकों के अभिलेखों का पुन: सत्यापन

बेसिक शिक्षा विभाग के 14500 शिक्षकों के अभिलेखों का पुन सत्यापन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 07:24 AM (IST)
बेसिक शिक्षा विभाग के 14500 शिक्षकों के अभिलेखों का पुन: सत्यापन
बेसिक शिक्षा विभाग के 14500 शिक्षकों के अभिलेखों का पुन: सत्यापन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में फर्जी डिग्री पर सहायक अध्यापक पद नौकरी करने वाले अब तक 11 बर्खास्त शिक्षकों और कथित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पवई की वार्डन प्रीति यादव से वसूली की कार्रवाई चल ही रही है, अब जिले के सभी प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय और सभी शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के अभिलेख सत्यापन के लिए तलब किए गए हैं। इनकी संख्या लगभग 14500 होगी। शासन के इस आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति हो गई है।

शासन के निर्देश पर इस समय प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की जांच चल रही है। ब्लाक स्तर पर समितियां गठित हैं। इस दौरान उन शिक्षकों के अभिलेख अलग किए जा रहे हैं, जिन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से डिग्री ली है। हालांकि अभी तक जांच में पूर्व के 11 लोगों को छोड़कर कोई संदिग्ध नहीं मिला है और जांच आगे भी जारी रहेगी, लेकिन शासन ने जिले के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों के लगभग 1100 शिक्षक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 269 शिक्षक एवं लगभग 3000 हजार शिक्षा मित्रों के अलावा शिक्षा अनुदेशकों के अभिलेख तलब किए हैं, जिनका पुन:सत्यापन कराया जाएगा। फर्जी डिग्री पर सहायक अध्यापक पद पर नौकरी करने वाले 11 बर्खास्त शिक्षकों से वसूली की प्रक्रिया चल रही है। शासन ने पुन: सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल, शिक्षामित्र, शिक्षा अनुदेशक और कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय के सभी शिक्षकों के अभिलेख मांगे हैं, जिसकी समीक्षा 14 अगस्त को की जाएगी।

-अमरनाथ राय, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी