पौधारोपण संग शुरू हुआ रासेयो शिविर

जासं बोंगरिया (आजमगढ़) मेंहनगर क्षेत्र के खजुरा फुलाइच स्थित माता लीलावती चंद्रा देवी मोहित पहलवान महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिवर के चौथे दिन की शुरुआत पौधारोपण के साथ की गई। स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी निकालकर शिक्षा व राष्ट्रहित के बारे में लोगों को जागरूक किया। शिविर का समापन 11 फरवरी को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 05:48 PM (IST)
पौधारोपण संग शुरू हुआ रासेयो शिविर
पौधारोपण संग शुरू हुआ रासेयो शिविर

जासं, बोंगरिया (आजमगढ़) : मेंहनगर क्षेत्र के खजुरा फुलाइच स्थित माता लीलावती चंद्रा देवी मोहित पहलवान महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिवर के चौथे दिन की शुरुआत पौधारोपण के साथ हुई। स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी निकालकर शिक्षा व राष्ट्रहित के बारे में लोगों को जागरूक किया।

शिविर का समापन 11 फरवरी को होगा।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत चिरैयाकोट के चेयरमैन रामप्रताप यादव,

विशिष्ट अतिथि कालेज के लाइब्रेरियन नरेंद्र यादव, भोला थे। कार्यक्रम अधिकारी उमेश कुमार यादव, राम अवध सिंह, अनिल यादव, श्रीराम, राहुल यादव, कमलेश यादव, रमेश राम, स्वामी यादव आदि रहे। अध्यक्षता प्रबंधक जयप्रताप यादव ने की।

अतरौलिया : रामपूजन स्मारक महाविद्यालय गोरहरपुर में शिविर के चौथे दिन पर्यावरण संरक्षण एवं पालीथिन से मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर किया। स्वयंसेवकों ने लोगो को संदेश दिया कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे। प्राचार्य डा. आलोक श्रीवास्तव, रेनू सिंह, संजय, सोनू, उमेश, सुबाष सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी