रमाशंकर सिंह ने क्षेत्र में जगाई शिक्षा की अलख

जागरण संवाददाता बूढ़नपुर (आजमगढ़) क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:34 PM (IST)
रमाशंकर सिंह ने क्षेत्र में जगाई शिक्षा की अलख
रमाशंकर सिंह ने क्षेत्र में जगाई शिक्षा की अलख

जागरण संवाददाता, बूढ़नपुर (आजमगढ़): क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में संस्थापक प्रबंधक रमाशंकर सिंह के जन्मशती समारोह में वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई।

मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति उत्तर प्रदेश प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय लखनऊ प्रोफेसर दुर्ग सिंह चौहान ने कहा कि बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए उन्होंने कई विद्यालयों की स्थापना की। वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य हरि नारायण सिंह, संयोजक कैलाश नारायण सिंह ने भी शिक्षा में किए गए योगदान की चर्चा की। डा. निरंकार सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन हिदी प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने किया।इस दौरान अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।बेस्ट अध्यापक के रूप में जीएसएस पीजी कालेज के डा. पुरंजय सिंह व राजेश विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी