सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे रेलवे यात्री

अब आदर्श रेलवे स्टेशन पर यात्री तीसरी आंख की निगहबानी में रहेंगे। यहां 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे यहां होने वाले उचक्कागिरी व छिनैती पर भी लगाम लगेगा। यह कार्य रेलवे के सहयोग व निर्भया फंड से किया जा रहा है। कैमरे की मानीटरिग आरपीएफ की टीम करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 06:02 AM (IST)
सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे रेलवे यात्री
सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे रेलवे यात्री

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अब आदर्श रेलवे स्टेशन पर यात्री तीसरी आंख की निगहबानी में रहेंगे। यहां 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे यहां होने वाले उचक्कागिरी व छिनैती पर भी लगाम लगेगा। यह कार्य रेलवे के सहयोग व निर्भया फंड से किया जा रहा है। कैमरे की मानीटरिग आरपीएफ की टीम करेगी।

ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त इस स्टेशन की आय लगभग दस लाख रुपये प्रतिदिन है। इसके बावजूद यहां यात्री सुविधाओं का टोटा है। हालांकि स्टेशन पर वाटर वेंडिग मशीन सहित वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। सर्वे के मुताबिक कैमरे स्टेशन के मेन गेट, प्लेटफार्म नंबर एक व दो, आरक्षण काउंटर, ओवरब्रिज, स्टेशन के बाहर सहित अन्य जगहों पर 37 नार्मल सीसीटीवी कैमरे व तीन कैमरे घूमने वाले लगाए जा रहे हैं। घूमने वाले कैमरे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए एक मानीटर कक्ष आरपीएफ थाने के पास बनाया गया है।

..

सीसीटीवी कैमरे चिह्नित स्थानों पर लगवाए जा रहे हैं। थाना कार्यालय के बगल में सिस्टम लगाया जाएगा। स्टेशन का अधिकतर एरिया कैमरों की जद में रहेगा। कार्यालय पर तैनात सुरक्षा कर्मी सिस्टम पर नजर रखेंगे। संवेदनशील स्थिति होने पर फोर्स तत्काल वहां पर नजर आएगी।

-राशिद बेग मिर्जा, थाना प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ।

chat bot
आपका साथी