गांवों की समस्याएं प्राथमिकता से निबटाएं

?????????? ???????? ?????? ???? ?? ????????? ??? ??????? ?? ????? ????? ??? ??????? ?????? ???? ?? ????? ???? ???? ?? ????? ?????????? ?? ?????????? ?? ???????? ????? ???? ???? ?? ??????? ???? ???? ?????? ???? ?? ????? ????? ?? ????? ?? ??? ?? ???? 45 ???? ?? ????? ???

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:24 AM (IST)
गांवों की समस्याएं प्राथमिकता से निबटाएं
गांवों की समस्याएं प्राथमिकता से निबटाएं

जासं, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मार्टीनगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

रंगडीह गांव के सड़वा बस्ती के लोगों ने डीएम को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि करीब 45 घरों की बस्ती में विद्युतीकरण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की संयुक्त बैठक की। इसमें विकास कार्यों का जायजा लिया और निर्देशित किया कि गांव स्तर पर जो भी समस्याएं हैं उसे त्वरित निस्तारण करते हुए कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, परवेज अहमद, रविशंकर प्रसाद, एसडीएम आसाराम यादव, तहसीलदार प्रेम कुमार राय, प्रमोद सिंह आदि रहे।

------------------------

85 में से पांच का निस्तारण

निजामाबाद (आजमगढ़) : उपजिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें 85 वाद प्रस्तुत हुए इसमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर अकमल खान के साथ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

-------------------------

प्रार्थना पत्रों का शीघ्र करें निस्तारण

फूलपुर (आजमगढ़) : अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 93 प्रार्थना पत्र आए। इसमें 14 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन ने संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण कराकर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। एसडीएम मेवालाल, तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजेश पांडेय, गिरिजेश सिंह, शकील अहमद आदि रहे।

------------------------

लालगंज में मात्र तीन मामले सुलझे

लालगंज (आजमगढ़) : संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियर्दिशनी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें कुल 42 प्रार्थना पत्रों में तीन का निस्तारण किया गया। इस दौरान मईखरगपुर गांव के पंकज राय ने गांव के तालाब से अतिक्रमण हटाने की मांग की। तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, एडीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ईओ रामबचन यादव, देवगांव कोतवाल सुनील चंद तिवारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी