आचार संहिता के उल्लंघन में एफआइआर

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़) : फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों द्वारा लगभग दो दर्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 06:14 PM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन में एफआइआर
आचार संहिता के उल्लंघन में एफआइआर

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़) : फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों द्वारा लगभग दो दर्जन बाइक जुलुस निकाले जाने पर उड़नदस्ता टीम ने अज्ञात युवकों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में फूलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, भाजपा प्रत्याशी को उपजिलाधिकारी फूलपुर प्रशांत कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी की है ।

बुधवार को भाजपा समर्थक लगभग दो दर्जन बाइक के साथ मकसुदिया, पलिया होते अमरेथू तक जुलूस निकाला और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की। सूचना मिलते ही उड़नदस्ता प्रभारी आचार संहिता का उल्लंघन में रिपोर्ट दर्ज कराई। उप जिलाधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता टीम द्वारा वीडियोग्राफी करते हुए लगभग दो दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और भाजपा प्रत्याशी को आचार संहिता के उल्लंघन में कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी