आधी आबादी की सुरक्षा को पुलिस सख्त

युवतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। स्कूल, कालेज व बाजार आने वाली युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने वाले शोहदों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने युवतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एंटी रोमियों दस्ता को सु²ढ़ करने के साथ ही उसे सशक्त करने का कदम उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 05:21 PM (IST)
आधी आबादी की सुरक्षा को पुलिस सख्त
आधी आबादी की सुरक्षा को पुलिस सख्त

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : युवतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। स्कूल, कालेज व बाजार आने वाली युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने वाले शोहदों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने युवतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एंटी रोमियों दस्ता को सुदृढ़ करने के साथ ही उसे सशक्त करने का कदम उठाया है।

प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियों दस्ता का सभी जिलों में गठन किया था। जिले में गठित की गई एंटी रोमियो दस्ता कुछ माह तक तो सक्रिय रही बाद में शिथिल हो गई। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसपी बबलू कुमार ने जिले में गठित एंटी रोमियो दस्ता को सुदृण करने के साथ ही उसे सशक्त करने का कदम उठाया है। एसपी ने कहा कि जिले को मिली नई 95 महिला आरक्षियों में दो-दो आरक्षियों को सभी थाने पर तैनात कर दिया गया। जबकि शेष 45 महिला आरक्षियों को महिला थाना पर तैनात कर दिया गया। उन्होंने महिला थाना पर तैनात की गई 45 नई महिला आरक्षियों में तीन-तीन व चार-चार आरक्षियों की एक-एक टीम गठित की है। गठित की गई महिला आरक्षियों की टीम को उन्होंने सुबह के समय स्कूल व कालेजों के आस-पास तैनात रहने का निर्देश दिया। जबकि शाम को को¨चग सेंटरों के साथ ही माल, रेस्टोरेंट व शा¨पग कांपलेक्स के आस-पास तैनात रहने को कहा है। इसी तरह से शाम को को¨चग सेंटर व मार्के¨टग के लिए आने वाली युवतियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाया गया है। इसी के साथ ही यूपी 100 की चार बड़ी वाहनें व यूपी 100 की छह बाइक दस्ता भी शहर में भ्रमणशील रहकर शोहदों पर नजर रखेंगी।

chat bot
आपका साथी