अयोध्या मामले को लेकर पुलिस अलर्ट

जासं आजमगढ़ अयोध्या मामले में कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर जिले में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में दुष्प्रचारियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी पीएसी थाने व कोतवाली के अलावा पुलिस लाइन में फोर्स मौजूद है। शासन से अतिरिक्त फोर्स की मांग भी की गई है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा है कि अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। 23 दिन के अंदर किसी दिन भी फैसला आ सकता है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस हर गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुए हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना या कोई हरकत करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निबटेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:00 AM (IST)
अयोध्या मामले को लेकर पुलिस अलर्ट
अयोध्या मामले को लेकर पुलिस अलर्ट

जासं, आजमगढ़ : अयोध्या मामले में कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर जिले में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में दुष्प्रचारियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी पीएसी, थाने व कोतवाली के अलावा पुलिस लाइन में फोर्स मौजूद है। शासन से अतिरिक्त फोर्स की मांग भी की गई है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा है कि अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। 23 दिन के अंदर किसी दिन भी फैसला आ सकता है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस हर गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुए हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना या कोई हरकत करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निबटेगी।

chat bot
आपका साथी